न्यायालय में 2 महीने से लिफ्ट सेवा पूरी तरह से ठप
First Prime: बेगूसराय न्यायालय परिसर में नवनिर्मित एडीजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट सेवा पूरी तरह से ठप हो चुकी है। लिफ्ट कंपनी द्वारा सूचना लिखकर दीवाल पर चस्पा दी गई है कि लिफ्ट खराब है। नवनिर्मित एडीजे बिल्डिंग 4 तल्ला का भवन है। सीढ़ियों के सहारे अधिवक्ता और पक्षकार को न्यायालय आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वरीय बुजुर्ग अधिवक्ता ने नवनिर्मित एडीजे बिल्डिंग में चल रहे न्यायालयों में काम करना अब छोड़ दिया है क्योंकि उम्र दराज अधिवक्ता को सीढ़ियों के सहारे ऊपर जाने में उनको जान का खतरा महसूस होता है। लिफ्ट सेवा के संबंध में जिला जज प्रशासन द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि यह लिफ्ट फ्रेंकशन कंपनी लगाई है जिसका मुख्य कार्यालय कोलकाता एवं ब्रांच ऑफिस पटना में है। न्यायालय के लिफ्ट सेवा की जिम्मेवारी दरभंगा जिले के बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। जिला जज प्रशासन द्वारा लिफ्ट के खराब होने की कई बार लिखित शिकायत कार्यपालक अभियंता को भेजी गई और दर्जनों बार मौखिक जानकारी दी गई इसके बावजूद कार्यपालक अभियंता द्वारा लिफ्ट सेवा को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाई गई है। पिछले 2 महीने से लिफ्ट के खराब रहने से अधिवक्ता समेत सभी पक्षकारों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता