पीएलबी के साक्षात्कार की तिथि घोषित
First Prime-Begusarai: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के एडीआर भवन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पारा विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी)के पद पर बहाली हेतु कुल 765 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें पारा विधिक स्वयंसेवक का साक्षात्कार क्रम संख्या 1 से लेकर 250 तक के अभ्यर्थी का दिनांक 18 मार्च 2021को , क्रम संख्या 251 से लेकर 500 तक के अभ्यर्थी का 19 मार्च 2021 को ,एवं क्रम संख्या 501 से लेकर 765 तक के अभ्यर्थी का 20 मार्च 2021 को होना है। प्रवेश पत्र दिनांक 16 मार्च 2021 से 18 मार्च 2021 तक कार्यालय अवधि में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार स्थल एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुनिश्चित है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता