बलिया नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को आवास योजना के लाभुकों का कैंप लगाकर आवास निर्माण कराने का पत्र वितरण किया गया।
FP LIVE: बेगूसराय बलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकबाल की उपस्थिति में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के सभी 315 लाभुकों के बीच आवास योजना में मकान बनाने हेतु कार्य आदेश का पत्र वितरण कर लाभुकों के बीच कैंप लगाकर दिया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ फेज़ में आवेदन देने वाले या बचे हुए लाभुकों की स्वीकृति विभाग से मिलने पर तमाम 315 लाभुकों को मकान निर्माण कराने के लिए एक आदेश पत्र वितरण किया गया ।लाभुकों को पत्र मिलते ही काफी हर्ष व्याप्त था। जबकि अभी भी पांचवी फेज़ में आवेदन देने वाले आवास योजना के लाभुकों का आवेदन विभाग के द्वारा स्वीकृति मिलने एवं कार्य आदेश की प्रत्याशा में रुका हुआ है । पत्र मिलने के बाद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। शिविर में भारी संख्या में लाभुक सभी वार्डों से उपस्थित हुए थे ।बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कुल 24 वार्ड है।
आज शिविर में वार्ड पार्षद फ़रोग़ उर रहमान, नीरज सिंह, शिवनारायण शर्मा, मोहम्मद जाकिर ,आवास योजना के सहायक जे ई नीतीश कुमार, अमित कुमार, दरोगा मनोज सिंह, एवं सभी वार्ड के विकास मित्र उपस्थित थे।