FP LIVE: बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जानकारी अनुसार मंझौल पंचायत चार, शाहपुर एवं चेरिया बरियारपुर में पैक्स चुनाव होना था. परंतु शाहपुर पंचायत में एक ही प्रत्याशी होने के कारण अध्यक्ष पद निर्विरोध हो गया. फलत: दो पंचायतों के 07 बूथों पर सुबह निर्धारित समय पर चुनाव कार्य प्रारंभ करवाया गया. उक्त बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने बताया सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया. मतदान का प्रतिशत 59.20 रहा. मतदान के दौरान अपर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, बीडीओ कर्पुरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती सहित अन्य विभिन्न बूथों का भ्रमण कर वस्तु-स्थिति का जायजा लेते दिखे.