बिजली की आंख मिचौली से शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्र के लोग परेशान
First Prime: बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में एक तरफ जहां जोरदार बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर रखा है। दो-चार दिन व्यवस्था ठीक रहती है। फिर लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ता है। मौसम में थोड़ा बदलाव भी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ देती है। ऐसे में बरसात के दिनो में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बिजली की आंख मिचौली एवं लंम्बे समय तक बिजली गुल होने की समस्या से लोग परेशान हैं। बरसात की पहली बारिश के शुरू होते ही बिजली काफी देर तक गुल हो रही है। लोगों का कहना है बरसात की झड़ी के दौरान स्थिति क्या होगी।
विद्युत वितरण विभाग द्वारा बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर मेंटनेंस अभियान शुरू किया जाता है। इसके अलावा विभाग की ओर से समय-समय पर विद्युत उपकरणो के रख-रखाव पर ध्यान दिए जाने की बात कही जाती है। लेकिन इसके बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता हलाकान हैं। बरसात के दिनों में बिजली उपकरणों में ज्यादा खराबी आती है। मेंटनेंस के बाद भी केबल व लाइन में फाल्ट आने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। बिजली विभाग को व्यवस्था को सुधारने में समय लग रहा है। इससे होने वाले परेशानी से बिजली उपभोक्ताओं को जुुुझना पर रहा है। अलावा विभाग को भी जूझना पड़ता है। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में कब तक सुधार होगा यह कहना मुश्किल है। जिसके कारण लोगों को पता नहीं चलता कि कब तक सुधार का काम होगा। मौसम की खराबी के कारण बलििया के विभिन्न इलाके में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह, बलिया बेगूसराय