पत्रकार को मॉब लिंचिंग कराने का भाजपा नेता ने किया प्रयास, मामला हुआ दर्ज ।
एडवर्टाइज
First Prime: बेगूसराय जिला अंतर्गत चेरियाबरियारपुर. समाचार संकलन के दौरान क्षेत्र के पबड़ा गांव में एक पत्रकार को भाजपा नेता के द्वारा मॉब लिंचिंग कराने का प्रयास किया गया. साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए बिजली विभाग का एजेंट बताकर सियाडी मे आने की बात कहते हुए लोगों को भड़काने का काम किया. इस संबंध में दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के पत्रकार संजय कुमार ने मंझौल ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन अनुसार पबड़ा गांव निवासी भाजपा नेता रामाकांत झा के द्वारा मन मुताबिक खबर लिखने की बात कही गई. परंतु पत्रकार के द्वारा घटना की सच्चाई को लिखने की बात कहते हुए उसका बात मानने से इंकार कर दिया. इसी बात से आवेशित भाजपा नेता ने अपने समर्थकों को बरगला कर पत्रकार को अपमानित करने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. सैकड़ों लोगों की भीड़ पत्रकार पर टूट पड़ने के लिए बेकाबू हो गया. परंतु मौके पर मौजूद पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होते होते बची. विदित हो कि पबड़ा गांव में एक युवक की बिजली करंट से हुई मौत के बाद उक्त पत्रकार समाचार संकलन हेतु दुर्घटना स्थल पर गए थे. समाचार संकलन कर वापस लौट रहे थे. तभी उक्त पत्रकार को भाजपा नेता द्वारा साइड मे बुलाकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया गया. पीड़ित पत्रकार ने बताया घटना के बाद मैं अवसाद मे चला गया. गहरे सदमे एवं मानसिक सतुंलन ठीक होने पर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाने आया हुं. ताकि हमारी जानमाल की सुरक्षा के साथ भविष्य में किसी पत्रकार के साथ ऐसी घटना ना हो.
एडवर्टाइज