न्यायालय से ऑनलाइन सम्मन भेजने की तैयारी !
FP LIVE: बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में विभिन्न मुकदमों के प्रतिवादी एवं आरोपित को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन सम्मन भेजी जाएगी इसकी तैयारी शुरू हो गई है ।सरवर पदाधिकारी अरमान फैजी ने बताया कि जिस मुकदमे में पक्षकार द्वारा विपक्षी का मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर दिया रहेगा उस मुकदमे में न्यायालय से ऑनलाइन सम्मन प्रतिवादी या आरोपित को भेज दी जाएगी। वर्तमान में किसी भी मुकदमे के पक्षकार को न्यायालय से नोटिस या सम्मन भेजने के लिए वाद पत्र की कॉपी और सम्मन लगाकर न्यायालय में जमा किया जाता है उसके बाद नजारत के माध्यम से नोटिस और सम्मन की तामील की जाती है। अगर ऑनलाइन सम्मन भेजने की सुविधा हो जाती है तो यह प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी और पक्षकारों को भी अनावश्यक खर्च से मुक्ति मिल जायेगी। सरवर पदाधिकारी ने बताया कि न्यायालय में ऑनलाइन सम्नम भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता