दबंगों द्वारा मारपीट की घटना के बाद FIR दर्ज कराने के लिए महिला दर-दर भटकने को मजबूर
FP LIVE: बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर निवासी एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जानकारी अनुसार तीर्थनाथ झा की पत्नी सोनी देवी एवं उसकी पुत्री रानी कुमारी के साथ पड़ोसियों के द्वारा मारपीट की घटना अंजाम देने की बात कही जा रही है. पीड़ित महिला के अनुसार घटना के बाद घायलावस्था में थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी गई. जिसमें स्वर्गीय चंद्रशेखर झा के पुत्र उदयचंद्र झा उर्फ गुड्डू झा एवं कृष्णचंद्र झा उर्फ कारी झा को आरोपित किया गया है. पीड़िता के अनुसार थाना पुलिस के द्वारा आवेदन लेने के उपरांत इलाज कराने के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेज दिया. जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. इलाज के उपरांत वापस घर जाने पर पुनः एक बार फिर विपक्षियों के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की बात के पीड़िता द्वारा कही जा रही है. वहीं पीड़िता ने बताया थाना पुलिस विपक्षियों के मिलीभगत कर मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं. तथा थानाध्यक्ष के द्वारा अबतक प्रार्थमिकी दर्ज नहीं की गई है. जिससे आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि बार-बार आरोपियों के द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है.