बलिया अनुमंडल क्षेत्र में अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन कर चलाई जा रही निजी विद्यालय व कोचिंग
First Prime: बलिया (बेगूसराय) एक तरफ जहां कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल के संचालक एवं शिक्षक बच्चों के जीवन से खेलने को तैयार हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार की सुबह बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड अंतर्गत बांक गांव का है। जहां के एक प्राइवेट स्कूल में चोरी छुपे स्कूल का संचालन किया जा रहा है। भले ही स्कूल का बोर्ड हटाकर स्कूल के ड्रेस बच्चों को न पहना कर धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि सरकार द्वारा सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान को बंद कराने का आदेश दिया गया है। बावजूद बलिया अनुमंडल क्षेत्र विभिन्न गांवों में निजी विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर चोरी छुपे चलाए जा रहे हैं। फलस्वरूप विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार कोरोना काफी तीव्र गति से फैलता जा रहा है। इस संबंध में एसडीओ डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। अविलंब ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं वहां के प्रशासनिक अधिकारी को आदेश निर्गत कर दिया गया है।
रिपोर्ट: कृष्ण नंदन सिंह, बलिया – बेगूसराय