गढ़पुरा के राहुल नगर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत
एक के बचाने के क्रम में दूसरा भी डूबा, शौच के क्रम में हुआ हादसा परिजनों में मचा कोहराम
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई बच्चे की मौत के बाद विलाप करते परिजन
First Prime: बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह दो परिवारों के लिए दुखद भरा समाचार लेकर आया, जब पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के कोरैय पंचायत स्थित राहुल नगर वार्ड 13 झांटी डोभ की है। मृतक बालक की पहचान रामदुलार साहू के 10 वर्षीय छोटा पुत्र अंकुश तथा अशर्फी पंडित के 12 वर्षीय मंझला पुत्र दीपक के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों बालक सुबह में गांव के पश्चिम झांटी डोभ की तरफ घूमने निकला। इसी दौरान शौच के क्रम में यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैर फिसलने से जब एक बच्चा डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी जिससे वह भी डूब गया। गांव के अगल-बगल के लोग घटनास्थल की तरफ दौरे तथा गड्ढे में डूबे दोनों बच्चों को निकाला। उसमें एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को इलाज के लिए हसनपुर ले जाया जा रहा था, उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। जिस जगह यह घटना हुई वहां जेसीबी से पूर्व में मिट्टी काटी गई थी। इधर घटना की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पंचायत के मुखिया शंभू झा, सरपंच रामनरेश सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष झा समेत कई अन्य लोग परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। थाना के अपर थानाध्यक्ष राजदेव पासवान, सअनि अशोक कुमार सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। दुसरी ओर सीओ स्मिता कुमारी ने इस मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट देने को कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके ।
ब्यूरो रिपोर्ट: बेगूसराय