सचिव ने वीडियो जारी कर बेगूसराय जनता से की बड़ी अपील !
First Prime: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ने वीडियो जारी कर बेगूसराय जिले मे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की बेहतरी के लिए बनाए गए चिकित्तसकों के पैनल के बारे मे विस्तृत रूप से बताते हुए लोगों से अपील की है कि लोग इन चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लेकर अपने अपने स्वास्थ्य को बेहतर करें और इस महामारी के जाल से मुक्त हो। श्री पांडे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पहल पर बेगूसराय के जाने-माने 15 चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया है और इसमें शामिल सभी चिकित्सक मोबाइल पर निर्धारित समय पर बेगूसराय के जनता को कोरोना से लेकर अन्य बीमारियों से निजात पाने के लिए निशुल्क उचित सलाह देंगे। सचिव श्री पांडे ने सभी चिकित्सक को धन्यवाद दिया कि इस महामारी के समय आम जनता के लिए अपना बहुमूल्य समय लोगों को निशुल्क दे रहे हैं। आपको बता दें कि प्राधिकार ने बेगूसराय के जाने-माने चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह डॉ प्रभात कुमार डॉ मृत्युंजय कुमार डॉ विजय कुमार डॉ आर एस पंडित डॉक्टर एम भूषण डॉक्टर संजीव कुमार सिंह डॉक्टर संजय कुमार डॉ अनीश कुमार डॉ प्रेमलता सहित अन्य की एक पैनल बनाई गई है। ये सभी डॉक्टर निर्धारित समय पर बेगूसराय जनता को मोबाइल पर विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए निशुल्क सलाह देंगे ही साथ पीएलभी शैलेश कुमार, एवं पटना उच्च न्यायालय के दीपक कुमार ने दो नंबर व्हाट्सएप जारी किए हैं इस पर भी आमजन सवाल पूछ सकते हैं ।
संबधित चिकित्सकों से संपर्क कर उन्हें उनका उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने बेगूसराय की जनता से अपील किया कि कोरोना वायरस का कहर इस बार काफी तेज है इसलिए मैं बेगूसराय सहित पूरे भारत की जनता से अपील करना चाहता हूं कि सरकार के द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें घरों पर रहें सुरक्षित रहें बहुत जरूरी हो तभी डबल मास्क पहनकर समाजिक दूरी का पालन करते हुए बाहर निकले। डॉक्टर से संपर्क करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
जिला के चिकित्सक से अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो करें इस नंबर पर संपर्क
राजेश सिंह, विधि संवाददाता