सरकारी भवन निर्माण कार्य में धांधली, प्रखंड प्रमुख ने अभिकर्त्ता पर लगाया गुणवत्ता का अनदेखी करने का आरोप !
First Prime: सरकारी भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कराने वाले विभागीय अभिकर्ता पर सवाल उठने लगे हैं। प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन सभागार निर्माणाधीन है। छत की ढलाई कर दी गयी है। टाईल्स का कार्य प्रगति पर है। जबकि भवन की दीवारें बनने के साथ ही दरकने लगी है। इसको लेकर बलिया के प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता जारी कर प्रखंड परिसर में निर्माण कराये जा रहे लोहिया सभा भवन में विभागीय अभिकर्ता सह पंचायत सचिव के द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कराने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत वर्ष पंचम वित्त आयोग से पंचायत समिति की राशि से विभागीय अभिकर्ता रामचंद्र चौधरी निराला के द्वारा लगभग 24 लाख 98 हजार पांच सौ की लागत से लोहिया सभा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जो कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है। जबकि सभा भवन की दीवारें दड़कने लगी है। उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होते ही पंचायत सचिव के द्वारा गुणवत्ता को अनदेखी किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार से भी कई बार की थी। बावजूद किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बीडीओ से गुणवत्ता की जांच कर संबंधित अभिकर्ता पर कार्यवाई करने की मांग की है। साथ हीं प्रमुख ने बताया कि लगभग 19 लाख की लागत से गेट शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पुराने ईट एवं पीलर में सिमेंट कम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर अभिकर्त्ता द्वारा योजना पट्ट भी नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच कर दोषी अभिकर्त्ता पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी, डीडीसी एवं मुख्यमंत्री में पत्र लिखकर जांच कराने की मांग करेंगे।
रिपोर्ट – कृष्ण नंदन सिंह : बलिया