अधिवक्ता पर हमला मामले में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने क्या कहा देखें पूरी रिपोर्ट
जख्म प्रतिवेदन नहीं भेजने पर अनुसंधानकर्ता को शो कॉज
FP LIVE- बेगूसराय न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंशीलाल गौतम ने जिला वकील संघ के अधिवक्ता सूचक सुबोध झा पर जानलेवा हमला करने के मामले के आरोपित मणि शंकर कुमार की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 1537 /2020 एवं आरोपित हिमांशु कुमार की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 17/ 2021 एवं आरोपित रजनीश यादव की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 83/ 2021 पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अनुसंधानकर्ता द्वारा जख्म प्रतिवेदन नहीं भेजने पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुसंधानकर्ता को शो कॉज दाखिल करने का आदेश जारी किया है। वही आरोपित की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने जमानत आवेदन पर पूरी बहस सुनने का निवेदन किया। सभी आरोपित पर आरोप है कि 4 दिसंबर 2020 को 20 अन्य अज्ञात अपराधी के साथ मिलकर अधिवक्ता सूचक सुबोध झा के आवास पर जाकर हत्या के नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया ।घटना की प्राथमिकी सूचक ने नगर थाना कांड संख्या 675 /2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता