बेगूसराय में शराब संबंधी मुकदमों में अप्रत्याशित वृद्धि
28 दिनों में 173 मामले दर्ज किए गए
FP LIVE: बेगूसराय जिले के अंदर शराब संबंधी अपराध के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है वर्ष 2021 में मात्र 28 दिनों में लगभग 173 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए ।औसतन हर दिन सात मामले शराब संबंधी विभिन्न थानों में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिस तरह शराब के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसी तेजी से शराब संबंधी मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायालय पर भी हर दिन औसतन 7 मामलों का बोझ बढ़ता जा रहा है। हर दिन औसतन 40 से 50 जमानत आवेदन की सुनवाई हो रही है इसके अलावा विचारण के दौरान गवाहों की गवाही लेना और पकड़े गए नए आरोपित को रिमांड करना सहित अन्य कार्यों का बोझ दिनों दिन विशेष न्यायालय पर बढ़ता जा रहा है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता