FP-LIVE: बेगूसराय जिला वकील संघ के महासचिव संजीव कुमार उर्फ छोटे जी ने जिला वकील संघ में लगातार 50 वर्ष वकालत पेशे से जुड़े रहने वाले वरीय अधिवक्ता सुधीर प्रसाद सिंह को संघ की ओर से शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि जिला वकील संघ ने वर्ष 2019 में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर कई वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया था जो 50 वर्ष लगातार वकालत पेशा से जुङे हुए थे । संयोग से वरीय अधिवक्ता सुधीर प्रसाद सिंह पिछले वर्ष 2019 में अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अमेरिका में अपने पुत्र के साथ थे जिस कारण उनका सम्मान नहीं किया जा सका। आज श्री सिंह को संघ के महासचिव संजीव कुमार ने सम्मानित किया ।आपको बता दें कि वरीय अधिवक्ता श्री सिंह के पुत्र घनश्याम कुमार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष वाशिंगटन में पदस्थापित है। सम्मान समारोह में अधिवक्ता प्रमोद मनवंश, रामानुज ईश्वर ,गोपाल मिश्रा ,विनोद कुमार सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित हुए ।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता