दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर, भाई-बहन को गंभीर रूप से किया घायल, प्राथमिकी दर्ज ।
राकेश यादव – (बेगूसराय) बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के जमकर हुई मारपीट में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा गया, जहां इलाज कराया गया। मामले को लेकर घायल रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी रामसेवक दास का पुत्र राहुल कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर पड़ोस के लोगों के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा है कि मैं अपना घर का अधूरा दीवाल ईट से जोड़वा रहा था। उसी समय बगल के चरित्र राम का पुत्र चंद्रशेखर राम व संजय राम एवं चंद्रशेखर राम का पुत्र चन चन कुमार व सोनू कुमार सभी मेरे पास आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। जब मैं गाली देने से मना किया तो चंद्रशेखर राम ने मेरा कालर पकड़कर बोला की पचार हजार रूपया दो तब तुमको दीवाल जुड़वाने देंगे। मैं रुपया देने से इनकार किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने पुत्र चनचन कुमार को बुलाया और बोला घर से लाठी लेकर आओ। वह घर से लाठी लेकर आया और चंद्रशेखर राम को दिया। चंद्रशेखर राम ने लाठी लेकर मेरे ऊपर प्रहार किया। जिस कारण बाए आंख के ऊपर मेरा सर फट कर जख्मी हो गया। यह घटना देख मेरी बहन मुझे बचाने आयी तो उक्त सभी लोगो ने मेरे और मेरी बहन के ऊपर ईट पत्थर से हमला कर दिया जिस कारण मेरी बहन में घायल होकर जख्मी हो गई। इसी बीच उक्त लोगों नें मेरे नव निर्मित दीवार को तोड़ दिया। हमलोग जब हल्ला किये तो ग्रामीणों को आते देख उक्त लोगो ने मेरे गले से सोने का चेन छीन धमकी देते फरार हो गया।
राकेश यादव : बछवाड़ा