स्पेशल कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक बीमार हुए पुणे में चल रहा इलाज
जिलाधिकारी बेगूसराय से मदद की गुहार लगाई
First Prime – Begusarai: एससी एसटी न्यायालय मे कार्यरत विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार उर्फ फुदोजी की तबीयत अचानक खराब हो गई और उनका इलाज अभी महाराष्ट्र के पुणे में चल रहा है। मोबाइल से हुई बातचीत में श्री फुदो जी ने बताया कि वह अपना इलाज कराने दिल्ली आए थे मगर इसी बीच उन्हें खबर मिली कि उनके पुत्र का दुर्घटना पुणे में हो गया है और वह अपने पुत्र को देखने पुणे गए मगर वहां जाकर वह भी बीमार पड़ गए उन्होंने बताया है कि सरकार द्वारा लोक अभियोजक के लिए पैसा भेजा गया है और उन्हें इस दुख की घड़ी में पैसे की सख्त जरूरत है और उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि आए हुए पैसे में उन्हे ज्यादा से ज्यादा उन्हें पैसे दिया जाए ताकि वह अपना और अपने पुत्र का सही से इलाज करा सके।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता