सूचिका ने आरोपित पर न्यायालय परिसर में धमकाने का लगाया आरोप
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में चल रहे आपराधिक मामले मटिहानी थाना कांड संख्या 88 /2016 की सूचिका रंजू देवी ने आज न्यायालय में आवेदन देकर इस मामले के आरोपित सौतेले पुत्र सौरभ कुमार उर्फ पिंटू और अभिजीत कुमार पर आरोप लगाया है कि न्यायालय से तारीख करने के बाद आरोपित ने कहा न्यायालय से बाहर निकलो तब तुमको हम बताएंगे। जब सूचिका बाहर निकली तो दोनों आरोपित ने गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए धमकाया साथ ही कहा अगर केस को आगे बढाओगी तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को हत्या करवा देंगे। आपको बता कि दोनों आरोपित सूचिका रंजू देवी का सोतेला पुत्र है। सूचिका ने दोनों आरोपित पर 3 अगस्त 2016 को 3:00 बजे दिन में मारपीट करने और कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाकर यह मुकदमा मटिहानी थाना में की है। अभी इस मुकदमा मे गवाही चल रही है। न्यायालय सुचिका द्वारा दिए गए आवेदन को सुनवाई के लिए रखी है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता