एमवीआई पर 10 हजार रुपया मांगने का आरोप न्यायालय ने मांगा शो काॅज
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार ने साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 15 /2021 की सुनवाई करते हुए एमवीआई बेगूसराय से शो कॉज दाखिल करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि इस मुकदमा में जप्त ट्रैक्टर बीआर 09 जीबी /3906 को मुक्त कराने के लिए गाड़ी मालिक मुफस्सिल थाना के लाखों निवासी राम कृपाल सिंह ने न्यायालय में आवेदन दाखिल की जिसमें न्यायालय ने थाना से आवेदन के आलोक में प्रतिवेदन की मांग की। 25 जनवरी 2021को अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय में लिख कर दिया है कि अभी तक एमडीआई द्वारा प्रतिवेदन नहीं दी गई है ।आज गाड़ी मालिक की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र साहू ने न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि एमवीआई इस मामले में गाड़ी मालिक से दस हजार रुपयें की मांग कर रहे हैं तब वो जांच प्रतिवेदन भेजेंगे। हालांकि आवेदन की सुनवाई करते हुए मुख्य दंडाधिकारी ने एमवीआई पर को शो कॉज का आदेश किया है।