ब्यूरो रिपोर्ट : बेगूसराय में ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग कर लूट मामले का हुआ उद्भेदन । लूट कांड में शामिल तीन अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। बीते 17 दिसंबर की रात को बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम। नगर थाना के कर्पुरी स्थान चौक पर हुई थी लूट। प्रेस वार्ता कर एसपी अवकाश कुमार ने दी जानकारी।
हालांकि पुलिस ने 72 घंटे के अंदर फायरिंग कर ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट का खुलासा करते हुए लूट में शामिल तीन बदमाशों को हथियार और लूटी गई जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल रतनपुर थाना क्षेत्र के करपुरी स्थान चौक स्थित पोद्दार ज्वेलर्स में 17 दिसंबर की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लूट के बाद एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी राजन सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस अधिकारियों के साथ एक स्पेशल टीम का गठन किया था । गठित एसआईटी की टीम ने समस्तीपुर और बेगूसराय में छापेमारी कर लूट की घटना में शामिल शिवा पासवान, गौतम कुमार और समस्तीपुर जिले के प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक कारतूस, घटना में प्रयोग किया हुआ एक बाइक, लूटी गई राशि में से 10 हजार रुपए, 570 ग्राम चांदी के आभूषण, 10 सोने के आभूषण बरामद किया है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों का फिलहाल कोई अपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन तीनों बदमाशों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है उद्भेदन में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
बाइट- अवकाश कुमार, एसपी बेगूसराय