FP LIVE: बेगूसराय में बीती रात नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है । साथ ही साथ तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बनद्वार गांव में एक बगीचे में ट्रक में शराब को भरा जा रहा है और उसे कहीं अन्यत्र भेजने की तैयारी चल रही है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और उसे यह सफलता हाथ लगी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी धंधे वाजों से पूछताछ कर रही है।
Related Posts