ट्रेन में खेलते खेलते भटक गया दो मासूम बच्चे,भटकते बच्चे को मां और बाप का है इंतजार
ट्रेन में खेलते खेलते भटक गया 2 दो मासूम बच्चे,भटकते बच्चे को मां और बाप का है इंतजार
First Prime: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के पासवान टोला स्थित हरिजन बैठकखाना के पास अचानक भटकते 2 मासूम बच्चे पहुंच गए.दोनो 5 वर्षीय मासूम बच्चे सिर्फ अपना घर ईदगाहा रोड नुम्बरवन टोल और एक बच्चा अपने पिता का नाम सूरज सिंह और दूसरा बच्चा पिता का नाम अशोक मंडल बताने में ही सक्षम है।लेकिन दोनों बच्चा इसके आगे कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है।जिसके कारण बच्चे का ग्रामीणों को बच्चे असल पता को जानने में कठिनाई हो रही है।
फिलहाल दोनों बच्चे बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के पासवान टोला निवासी सुरेश पासवान ड्राइवर नामक व्यक्ति के पास मौजूद है।जिन लोगों का ये दोनों बच्चे है वह बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के पासवान टोला पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।जब दोनों से लोगों पूछा कि कैसे भुला गया तो दोनों बच्चे ने कहा कि मेरे घर के पास एक ट्रेन लगा था उसी में खेलने लगा उसी समय ट्रेन खुल गई और हम भटकते भटकते यहां तक पहुंच गए.फिलहाल मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी मो.कौनैन अली के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय बलिया थाना दी गई.जिसके बाद दोनों बच्चे को अपने पास रखने वाले ग्रामीण सुरेश पासवान ड्राइवर से बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बच्चे के देख भाल को लेकर दूरभाष से बात की.जिसके बाद उक्त बच्चे को फिलहाल के लिए ग्रामीण सुरेश पासवान के पास से रखा गया.
रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह ,बलिया – बेगूसराय