नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह को वार्ड पार्षदों ने किया स्वागत !
FP LIVE:बेगूसराय जिला बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को संपन्न हुए पैक्स चुनाव परिणाम के बाद आज बुधवार को नवनिर्वाचित भगतपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह का स्वागत बलिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के द्वारा कार्यालय में किया गया। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले सभी 9 पंचायतों के मतगणना का कार्य देर रात 9:00 बजे तक संपन्न हो गया। उन्होंने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है ।अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुन्ना सिंह को 307 मतों से पराजित किया है। राकेश सिंह को 357 मत हासिल हुए थे ।
श्री राकेश सिंह बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर लगातार 20 वर्षों से चुनाव में जीत दर्ज करते आ रहे हैं । इस बार के चुनाव परिणाम काफी विलंब से देर रात तक इंतजार करना पड़ा है। निर्वाचित होने के बाद बुधवार को पहली बार अपने व्यापार मंडल कार्यालय पहुंचने पर बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद नीरज कुमार सिंह तथा लखमीनिया वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फरोग उर रहमान के द्वारा संयुक्त रूप से राकेश सिंह का स्वागत बुके भेंट कर के सम्मानित क्या गया। इस अवसर पर कुंदन कुमार सिंह ,मंजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रेम कुमार मिश्रा, मोहम्मद सोहेल अहमद, प्रमोद कुमार चौधरी, मोहम्मद शौकत सहित कई लोग उपस्थित थे।