बलिया के किस पदाधिकारी पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराई गई !
FP LIVE : बेगूसराय न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अनवर शमीम ने बलिया थाना के राहटपुर निवासी परिवादी गौरव कुमार की ओर से दाखिल परिवाद पत्र 310 /2021 की सुनवाई करते हुए मामले को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालय में भेज दी। परिवादी ने आरोपित वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बलिया के जफर इकबाल समेत चार अज्ञात के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर की है। परिवादी ने आरोपित जफर इकबाल पर आरोप लगाया है कि 11 फरवरी 2021 को 3:30 बजे दिन में बलिया में अवस्थित अपने दुकान पर परिवादी बैठा हुआ था उसी समय आरोपित चार अज्ञात लोगों के साथ दुकान पर आया और बोला की दुकान चलाना है तो 50 हजार रूपया देना होगा। इस पर परिवादी ने मना किया तो आरोपित ने परिवादी के साथ मारपीट और गाली गलौज की घटना की।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता