डीएसपी ,थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता क्यों दे रहे हैं सूचिका रेनू देवी को धमकी !
बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी महिला सूचिका रेनू देवी ने अपने पति राम नंदन शर्मा के अपहरण का मुकदमा 21 जनवरी 2021 को डीपीएस स्कूल संचालक कन्हैया सिंह के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 59/2000 केस दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीपीएस स्कूल संचालक कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अगले दिन आरोपित कन्हैया सिंह के जमानत आवेदन की सुनवाई समय सूचिका और उसका पति न्यायालय में उपस्थित होकर शपथपत्र दाखिल कर बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है और गलतफहमी में यह मुकदमा कर दिया गया है साथ ही आरोपित के साथ समझौता आवेदन भी दिया ।जिसके आधार पर आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सूचिका ने 25 जनवरी 2021 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमर कुमार के न्यायालय में आवेदन देकर बताई कि इस मुकदमा में समझौता करने के कारण डीएसपी राजन सिन्हा अनुसंधानकर्ता अनिल पासवान और लोहिया नगर ओपी के थाना अध्यक्ष सिंघेश्वर प्रसाद गाली गलौज कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा में क्यों समझौता किया धमकी देते हुए कहा हैं कि तुम दोनों पति-पत्नी को झूठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेज देंगे।
न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचिका के आवेदन के आलोक थाना अध्यक्ष लोहिया नगर से रिपोर्ट तलब की है। सूचिका ने पुनः 2 फरवरी 2021 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन देकर पुनःधमकी की बात कही है जिस पर सुनवाई होनी अभी बाकी है।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता