शादी के 4 माह अंदर ही लड़की प्रेमी के साथ जेवर लेकर फरार लङका पहुंचा न्यायालय !
न्यायालय से बरौनी थाना से मांगी रिपोर्ट
FP LIVE- BEGUSARAI: मुस्लिम रीति रिवाज से हुई निकाह के महज 4 माह के भीतर ही लड़की अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ जेवर सहित सभी सामान को लेकर फरार होने का मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में पहुंचा । न्यायालय ने पीड़ित पति परिवादी बरौनी थाना के बिहट निवासी मोहम्मद अमजद की ओर से दाखिल परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए बरौली थाना अध्यक्ष से परिवाद पत्र के आलोक में जांच प्रतिवेदन की मांग की। आपको बता दें कि परिवादी ने 11 नवंबर 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक समस्तीपुर जिले के सराय रंजन निवासी मुस्कान खातून से निकाह किया था निकाह के बाद परिवादी अपने पत्नी को लेकर बिहट में रहता था यहां से ही परिवादी की पत्नी मुस्कान खातून अपने प्रेमी मोहम्मद सलमान के साथ घर का सारा सामान जेवर नगद ₹13000 लेकर फरार हो गई। परिवादी जब मोबाइल से अपनी पत्नी से बात किया तो उसने बताई कि वह उसके साथ खुश नहीं है इसलिए अपने दोस्त के साथ हरियाणा चली आई है। आखिरकार पीड़ित पति न्याय के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अपने पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध परिवाद पत्र 383 /2021 दाखिल किया है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता