Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

तेज रफ़्तार का कहर, टेंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति व बच्ची घायल

0 160

 

सड़क हादसा का शिकार: छोटी बहन की शादी समारोह में शामिल होने पति व पुत्री के साथ जा रही थी महिला

First Prime: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी, इस घटना में पत्नी की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं पति और एक बच्ची घायल हो गई है । घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया के निकट पेट्रोल पंप के पास एन एच 31 की है। बता दें कि बुधवार की शाम अपनी बहन की शादी समारोह में शामिल होने अपने पति एवं 3 साल की बच्ची के साथ मायके जा रही 24 वर्षीय महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। जबकि पति एवं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे स्थानीय नीजि क्लिनीक में परिजनों के द्वारा इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक मथुरापुर निवासी विपुल कुमार की 24 वर्षीय पत्नी पुनिता देवी के रूप में कराई गयी है। जबकि इस घटना में महिला की तीन वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी सहित पति विपुल कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने पति एवं बच्ची के साथ बाइक से बुधवार को अपनी छोटी बहन की शादी समारोह में शामिल होने मटिहानी थाना क्षेत्र के मथार दियारा जा रही थी। जिस क्रम में बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण वह पेट्रोल लेने लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पूरब एक पेट्रोल पंप पर चला गया। जहां पेट्रोल लेने के बाद एनएच पार करने के क्रम में खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रही एक टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पति एवं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि ठोकर मारने के बाद टैंकर के चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद एनएच पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर ही रख कर प्रदर्शन करने लगे। जिसके वजह से एनएच 31 एक घंटे से अधिक जाम रहा। घटना की सूचना पाकर बलिया थाना के पुलिस अधिकारी इम्तियाज झंकार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेजा। इस घटना के बाद महिला के मायके में मातम छा गई। जबकि पति का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह, बलिया – बेगूसराय

एडवर्टाइज

Copy

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
satta king