बलिया पुलिस को मिली सफलता, प्रतिबंधित कफ सिरप, नशे के टेबलेट व हथियार के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार ।
First Prime: बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर गांव से बीते रविवार की रात बलिया पुलिस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब एक घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, देसी शराब ,गोली पिस्तौल और नशा वाला टेबलेट को बरामद किया है। साथ ही इस धंधे में संलिप्त कारोबारी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नूरजमापुर गांव में हरेराम साह का पुत्र राहुल कुमार अपने घर में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार करता है। साथ ही यात्रियों को नशा खिलाकर बेहोश कर लूटने वाले नशा का टेबलेट और देसी शराब भी घर में होने की सूचना मिली थी। जिस सूचना के आधार पर रविवार की रात पुलिस बल के साथ राहुल कुमार के घर में सघन छापेमारी किया। उन्होंने कहा छापेमारी के क्रम में उसके घर से प्लास्टिक के 1 बोरा में रखा हुआ 90 पीस कोरेक्स कफ सिरप का बोतल तथा 1 लीटर देसी शराब, 50 पीस नशा का टेबलेट जिसका नाम नाइट्रेजिन बताया गया है को बरामद किया है। वहीं उसी स्थल से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर का भी बरामद किया गया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए कारोबारी राहुल कुमार को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: कृष्ण नंदन सिंह, बलिया (बेगूसराय)