बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। वीरपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के कर्मी को लूटपाट के दौरान गोली मार दी। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार आईडीबीआई बैंक के पास की बताई जा रही है । घायल सीएसपी संचालक कर्मी संजीत कुमार राय उर्फ लालो को लोगों के द्वारा आनन-फानन मे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होमले जाया गया जहां उसकी गंभीर की स्थिति बनी हुई है बैंक कर्मी वीरपुर मेन बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी सेंटर का संचालन करता है । अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। सभी हथियारबंद अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर वीरपुर की ओर की ओर से आया था। आईडीबीआई बैंक के पास अपराधियों ने संजीत को जबरदस्ती रोक कर लूटपाट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जहां तीन गोली संजीत कुमार राय उर्फ लालो के शरीर में लगने की बात सामने आ रही है। लूटी गई रकम उक्त बैग में रखे लगभग 4 लाख रुपए एवं कागजात से भरा बैग लेकर फरार हो गया । समाचार संप्रेषण तक घायल युवक का स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी वार्ड 11 निवासी स्वर्गीय राजेंद्र राय का 32 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार राय उर्फ लालू के रूप में हुई है।
वही घायल के भाई सुखनंदन ने बताया कि बेगूसराय से पैसे निकालकर बीरपुर बाजार आ रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने लक्ष्मीपुर आईडीबीआई बैंक के पास लूट के दौरान घटना को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने घटना की जानकारी लेने में जुट गई है वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है