भारत में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर,सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए किया आगाह
First Prime: भारत में कोविड-19 के संक्रमण में बीते एक महीने से बड़ा इज़ाफ़ा देखने को मिला रहा है। सरकार ने मंगलवार को हालात को लेकर आगाह करते हुए कहा कि आने वाला वक़्त और भी बुरा साबित हो सकता है। कोरोना का एक बार फिर तेजी भारत में पिछले कुछ समय से यह संक्रमण बढ़ रहा है। हर दिन करीब 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 29 मार्च 2021 को कोरोना के 68,020 नए मामले सामने आए। यानी देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,60,32,655 हो गई है। कुल मौतों की संख्या 1,61,851 हो गई है। वहीं पिछले साल इसी महीने में देश में कोरोना के कुल 536 मामले थे। लेकिन एक साल बाद यानी मार्च 2021 में यह आंकड़ा करोड़ों में पहुंच गया है। बता दें कि देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है। बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है। इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को कोरोना हो गया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतनी तेजी से फ़ैल रही है कि सरकार ने हर किसी को सतर्कता बरतने की अपील की है। पिछले वाले कोरोना से नया वाला कोरोना ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. इधर दूसरी ओर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है। उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों की भी कोरोना टेस्टिंग कराइ जा रही है.कटिहार दौरे पर गए चीफ जस्टिस संजय करोल ने जिले के आलाधिकारियों से मिलकर जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान परिसदन में उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया गया था। इस दौरान जिला जज सहित कई न्यायिक पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे उनकी भी जांच प्रक्रिया की जा रही है। कोरोना से बचने के लिए लोग भी सतर्क और सावधान होने लगे। लोगों ने अपनी जीवनशैली में बदलाव शुरू कर दिया। वह चाहे रहन-सहन, खान-पान या फिर कामकाज के तरीके ही क्यों ना हों। लोगों ने संक्रमण से दूर रहने के लिए कई घरेलू नुस्खों का भी प्रयोग किया।कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करने के लिए प्रेरित किया। सरकार की इस अपील से कोरोना बीमारी को रोकने में काफी मदद मिली। लोग घरों से बाहर निकलने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहे हैं। घरों में साफ सफाई का भी काफी ख्याल रखा जा रहा है। संक्रमण से बचने के लिए लोग बार-बार साबुन से हाथ साफ कर रहे हैं। इसके अलावा सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
कोरोना का देखते हुए बिहार सरकार ने जारी की है गाइडलाइन एवं आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट में भी नई गाईडलाईन तहत वर्चुअल मोड में काम अब शुरू हो गया है मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के विभिन्न जिले में कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन आने की संभावना है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता