स्वास्थ्य और बेहतर पोषण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
ब्यूरो रिपोर्ट: बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर में डॉ बी के राय स्मृति मोमोरियल हॉल चेरिया बरियारपुर में जीविका के सौजन्य से पोषण व स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. जिसमें पोषण व स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएं की गई. जानकारी अनुसार प्रशिक्षण शिविर से निकले प्रशिक्षण प्राप्त समुदायिक समन्वयक प्रखंड में बने लगभग दो हजार समूह की महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के बेहतरी के लिए कार्य करेंगे. जिससे प्रखंड क्षेत्र के लगभग बीस हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी. प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय स्तर पर पोषण को प्राप्त करने के उद्देश्य से पोषण बगीचा लगाने पर बल दिया गया. साथ ही बच्चों के मौसमी बीमारी से रक्षा व उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं गर्भवती महिलाओं के खान पान और संस्थागत प्रसव कराने के साथ साथ कम से कम चार प्रसव पुर्व जांच कराने हेतु प्रेरित किया गया. जबकि स्तनपान और बच्चों के सही समय पर उपड़ी आहार की शुरुआत, स्वछता, प्रबन्धन के बारे में भी जानकारी दी गई. वहीं ट्रेनर रानी कुमारी के द्वारा खासकर किशोरी और महिलाओं के महवारी स्वस्छ्ता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. कार्यक्रम में परियोजना प्रबन्धक आनन्द प्रकाश, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक अभय कुमार, स्वास्थ्य पोषण कार्यकर्ता भरत भूषण प्रसाद, संजीव कुमार, अरविंद कुमार सहित समुदायिक समन्यवयक उपस्थित थे.