बलिया के बाद सदर अंचलाधिकारी पर आपराधिक परिवाद पत्र दायर
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में मुफस्सिल थाना के डुमरी निवासी परिवादी पंकज कुमार सिंह ने सदर अंचलाधिकारी उत्पल हिमवान सहित राजस्व कर्मचारी पर अंतर्गत धारा 323, 420, 406 ,467, 468, 471 भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद पत्र दायर की है। परिवादी ने आरोपित अंचलाधिकारी पर आरोप लगाया है कि परिवादी के बाबा हृदय नारायण सिंह के नाम से चल रही जमाबंदी को जालसाजी करके दान पत्र के आधार पर गायत्री देवी के नाम पर जमाबंदी कायम कर दी।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता