विद्युत कार्यपालक अभियंता पर आपराधिक परिवाद पत्र दायर
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में रमजानपुर अवस्थित केशव शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक परिवादी लक्ष्मण राय ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के किशोर कुमार सिंह पर आपराधिक परिवाद पत्र दायर किया हैं। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मुकदमा को जांच साक्षय के लिए अपने ही पास रख ली है। आरोपित पर आरोप है कि बिजली विभाग का 33 केवी हाई वोल्टेज का तार परिवादी के केशव शीतगृह के बगल से होकर गुजरता है. जहां हमेशा खतरा बना रहता है। उसको हटाने के लिए परिवादी ने आरोपित को वकालतन नोटिस भेजी और उसके बाद जानकारी देने 1 फरवरी 2021 को पावर हाऊस गया तो वहां पर आरोपित ने परिवादी के गाल पर तमाचा मारा और गाड़ी का गेट खोलकर नीचे धक्का मार कर गिरा दिया।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता