प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर प्राधिकार ने थाना अध्यक्ष से मांगी अद्यतन रिपोर्ट
FP LIVE: बेगूसराय के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने चेरिया बरियारपुर थाना के खंजापुर वार्ड नंबर 5 निवासी आवेदक वीदन पासवान की ओर से दाखिल आवेदन संख्या 54 /2021 की सुनवाई करते हुए एससी एसटी थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर आवेदक के आवेदन के आलोक में अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है। आवेदक ने प्राधिकार के समक्ष आवेदन देकर बताया कि उसके ग्रामीण ललित यादव ,धर्मदेव यादव, रजनीश यादव ,अमित यादव ने 3 अक्टूबर 2020 को 5:00 बजे शाम में आवेदक के घर में घुसकर मारपीट किया एवं जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज की। आवेदक ने इस घटना की लिखित शिकायत एससी एसटी थाना अध्यक्ष के यहां की । परंतु थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी।तब न्याय पाने के लिए आवेदक प्राधिकार में पहुंचा।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता