बलिया अंचलाधिकारी समेत पांच पर अपराधिक परिवाद पत्र दायर
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में खगरिया जिला के गोगरी निवासी परिवादी अब्दुल अलीम ने बलिया अंचलाधिकारी अमृतराज बंधु राजस्व कर्मचारी चक्रधर झा एवं डॉ एस एस अफाक एवं डॉक्टर नहाल अख्तर के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर की है। परिवादी ने परिवाद पत्र अंतर्गत धारा 120 बी 156 323 504 भारतीय दंड विधान के तहत दाखिल की है। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मुकदमा को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेजी है जहां परिवादी समेत सभी गवाहों के जांच साक्ष्य ली जाएगी। इस मुकदमा में भी परिवादी ने अपने जमाबंदी के साथ आरोपित द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता