अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त
First Prime: बेगूसराय जिलाा के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जानीपुर के समीप गुरुवार की शाम एक अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सैकड़ों लोगों की भीड़ के कारण आधे घंटे तक एनएच 31 पर जाम की स्थिति बनी रही। सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक बलिया की ओर से पैदल साहेबपुर कमाल की ओर एनएच 31 के रास्ते जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही एक अज्ञात पिकअप वाहन के द्वारा उसे कुचलते हुये फरार होने में सफल रहा। लोगों के द्वारा घटना की सूचना बलिया पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी शिव मूर्ति प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जाम को छुड़वाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।
घटना के कुछ ही देर बाद बेगूसराय की ओर से साहेबपुर कमाल जा रहे स्थानीय विधायक शत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस से ली। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी शिवमूर्ति प्रसाद ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। समाचार संप्रेषण तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है।
रिपोर्ट : कृष्ण नंदन सिंह, बलिया – बेगूसराय