बलिया पुलिस ने हथियार व शराब के साथ 4 अपराधी को किया गिरफ्तार ।
FP LIVE: बेगूसराय बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एवं वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ एवं शराब के साथ चार लोगों को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बलिया थाना में अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। बलिया थाना के इंस्पेक्टर 6 प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में बुधवार की संध्या को थाना क्षेत्र के लखमीनिया गांव में स्थित बाबा जी टोला के समीप पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक गोली, 4 मोबाइल तथा ₹5000 नकद भी बरामद हुआ है। उससे गहन पूछताछ के बाद थाना में कांड संख्या 46/21 केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए सभी तीनों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बाबा जी के टोला के सूरज कुमार पिता शंभू झा ,विजय कुमार, मुकेश कुमार दोनों भाई पिता सुरेश यादव है। जिसके पास से एक जिंदा कार्टूंस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के क्रम में छोटी बलिया सैदन चक से 8 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध थाना में कांड संख्या 45 /21 दर्ज किया गया है। छत्तीस तांती को भी बेगूसराय जेल भेज दिया गया है।
संवाददाता: फरोग उर रहमान , बलिया