एससी एसटी मामले में जिला योजना पदाधिकारी को मिली जमानत
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के विशेष दूत राकेश रंजन ने की है मुकदमा
FP LIVE- BEGUSARAI: एससीएसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार के न्यायालय में एससी एसटी एक्ट मामले के आरोपित जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया फिर आरोपित के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपित को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार ने जमानत आवेदन का विरोध किया। आरोपित की ओर से अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने आरोपित का पक्ष न्यायालय के समक्ष रखा। आरोपित पर आरोप है कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बेगूसराय में विशेष दूत कर्मी सूचक राकेश रंजन के साथ जाति सूचक शब्द से गाली गलौज किया और मर्यादित व्यवहार किया। सूचक ने घटना की प्राथमिकी एससी एसटी थाना कांड संख्या 42 /2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता