FP LIVE- प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अनवर शमीम ने अपहरण मामले के आरोपित एनएच 31 मुहम्दपुर अवस्थित डीपीएस स्कूल के संचालक कन्हैया सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में 4 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया । आरोपित पर आरोप है कि 21 जनवरी 2021 को सुबह 11:00 बजे नगर थाना के बाघी निवासी सुचिका रेनू देवी के पति का अपहरण कर लिया। घटना की प्राथमिकी सूचिका ने नगर थाना कांड संख्या 59 /2021 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता