ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस बार अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया है एवं छह लाख 65 हजार से अधिक की लूट की है। लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर फायरिंग भी की है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है । ऐसा कहा जा सकता है कि बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और दिनदहाड़े बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा की है जहां अपराधी आज 2:50 बजे दिन में आईडीबीआई की शाखा में घुसे और छह लाख पैंसठ हजार पांच सौ रुपये की लूट की है । शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया की सर्वप्रथम दो बाइक पर सवार चार अपराधी बैंक के नजदीक पहुंचे हैं और उनमें से दो अपराधी बैंक में घुस गए एवं सभी बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और कैशियर से चाबी की मांग करने लगे। कैसियर ने जब चाबी देने से इनकार किया तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की । तब तक एक अन्य अपराधी बैंक की शाखा में घुस गया और बाहर में रखे रुपये को जल्द जल्द झोले में भरने लगा । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गए । फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग जमा हुए तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे । बाद में बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
हालांकि घटनास्थल पर एसपी पहुंचकर जांच के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट की घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।