देवी देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर न्यायाधीश ने लिया बड़ा फैसला
FP LIVE: बेगूसराय में सोशल मीडिया पर देवी देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट करने मामले के आरोपित नगर थाना के पोखरिया निवासी बखड़ी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान को नगर थाना ने गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में उपस्थित कराया जिसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत मे लेते हुए जेल भेज दिया। आरोपित पर आरोप है कि 19 फरवरी 2021 को अपने फेसबुक अकाउंट से हिंदू देवी देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को नगर थाना के रतनपुर निवासी सूचक अमर कुमार ने पढा सूचक ने लिखा कि फेसबुक पर पोस्ट पढ़कर उसके धार्मिक भावना आहत हुई और उसने आरोपित के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जो नगर थाना कांड संख्या 142 / 2021 के तहत दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पिछले विधानसभा चुनाव में बखरी विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा है। वहीं रालोसपा के पूर्व प्रत्याशी आरोपित विजय पासवान की ओर से मुख्य दंडाधिकारी के समक्ष जमानत की अर्जी दाखिल किया गया। जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी जमानत पर वरीय अधिवक्ता विरेंद्र कुमार साहू की ओर से आने वाले सोमवार को अपनी बात को रखेंगे
राजेश सिंह, विधि संवाददाता