First Prime: आज बरौनी रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने करोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए बेगूसराय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में स्थिति सामान्य पाई गई। जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर मे यात्रियो को मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए नजर आए। साथ ही साथ रेलवे के उद्घोषक यंत्र के द्वारा यात्रियों से भी मास्क लगाने की अपील की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर रेलवे माल गोदाम परिसर के पास जो झुग्गी मे जीवन बसर कर रहे बच्चों एवं महिलाओं के बीच न्यायिक दंडाधिकारी सह संरक्षक विधिक सहायता मंच राजीव कुमार के द्वारा कपड़ा ,मास्क , बिस्किट ,चॉकलेट और बच्चों को पढ़ाई करने हेतु कॉपी कलम और पेंसिल वितरण भी किया गया ।साथ ही साथ आज बेगूसराय रेलवे स्टेशन तिरंगे झंडे फट जाने के कारण नए तिरंगा झंडा को लगया गया ।इस मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थित मैं आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान झंडे को सलामी दी ,न्यायिक दडाधिकारी के द्वारा सभी पुलिस जवान,रेलवे कर्मी एवं कुली के बीच जलेबी का वितरण किया गया मौके पर विधिक सहायता मंच के महासचिव पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ,पीएलभी शैलेश कुमार मंच के सदस्य कन्हैया कुमार, स्टेशन मैनेजर अशोक कुमार इंस्पेक्टर अजय कुमार जीआरपी इंस्पेक्टर शर्माजी तारकेश्वर कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे ।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता