सोमवार 5 अप्रैल से न्यायालय के लिए नया समय सारणी घोषित, समय में भारी फेरबदल
First Prime: बेगूसराय जिले के सभी न्यायालय सोमवार 5 अप्रैल से नये समय सारणी के अनुसार काम करेगी। जहां पहले न्यायालय मे 10:00 बजे दिन से काम शुरू होता था वहीं अब न्यायालय में 5 अप्रैल से 7:00 बजे सुबह से न्यायालय में काम शुरू हो जायेगा और न्यायालय का काम 1:00 दिन तक चलेगी। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर ने इस आशय का नोटिफिकेशन जारी की है। न्यायालय में काम का पहला शिफ्ट सुबह 7:00 से 9:30 बजे दिन तक चलेगी फिर आधा घंटे का विश्राम रहेगा फिर दूसरा शिफ्ट 1:00 बजे दिन तक चलेगी। जिला जज के नोटिफिकेशन के अनुसार न्यायालय 5 अप्रैल से लेकर 26 जून तक इसी समय सारणी से चलेगी। 27 जून से न्यायालय पुनः अपने पूर्व समय सारणी दिन के 10:00 बजे से न्यायालय का काम शुरू होगा ।आपको बता दें हर साल अप्रैल माह के प्रथम सोमवार से प्रातः कालीन न्यायालय शुरू होती है जो जून तक चलती है।
राजेश सिंह , विधि संवाददाता