वकीलों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्राधिकार को आवेदन दिया
प्राधिकार ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखा पत्र
FP LIVE: BEGUSARAI – जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय को आवेदन देकर न्यायालय परिसर में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने की मांग की है। प्राधिकार के सचिव श्री पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बेगूसराय एवं सिविल सर्जन बेगूसराय को पत्र लिखकर न्यायालय परिसर के स्वास्थ्य उपकेंद्र में न्यायालय से जुड़े लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने को कहा है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहल पर जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन ने न्यायालय परिसर के स्वास्थ्य उपकेंद्र में कोरोना जांच के लिए व्यवस्था की थी जिसमें न्यायालय से जुड़े लोगों ने अपनी-अपनी कोरोना जांच कराई थी।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता