First Prime: विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पार्क एवं बगीचे मे प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर कुमार,एक्साइज एक्ट के न्यायाधीश दीपक भटनागर, एससी एसटी के न्यायाधीश अरुण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ,एवं किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रवि रंजन ने वृक्षारोपण किया ।वृक्षारोपण करते हुए प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने कहा इस परिस्थिति में जबकि कोरोना वायरस के कारण लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही है। ऐसे में हमें पीपल, अर्जुन, पाकर अन्य फलदार वृक्ष लगाकर फल और ऑक्सीजन का संतुलन पर्यावरण में बना रहे ऐसा प्रयास करना चाहिए ।मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि मेरा तो यही मानना मानना है कि वृक्ष लगाओ और जीवन बचाओ इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने आसपास ऑक्सीजन वाले वृक्ष लगाएं जिससे पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि करोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इसलिए सरकार के द्वारा बनाए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। डबल मास्क लगाकर जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकले ।अन्यथा घरों पर रहें सुरक्षित रहें। मौके पर नाजिर मनोहर प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक उदय कुमार, पीएलभी शैलेश कुमार पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी आलोक रवि उपस्थित थे। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्क में बरौनी रेलवे न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा पौधारोपण किया। न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने पीपल, अर्जुन, आम ,सागवान ,आदि का वृक्ष लगाते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है ।लोगों में ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है ।ऐसे में ऑक्सीजन वाले वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रख सकते हैं ।
मैं सभी से अपील करता हूं कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने आसपास फलदार और ऑक्सीजन वाले वृक्ष जरूर लगाएं। साथ ही साथ न्यायाधीश सह संरक्षक विधिक सहायता मंच राजीव कुमार के द्वारा विगत दिनों पर्यावरण विषय पर बच्चों से पेड़ लगाकर फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजने की अपील की गई थी ।जिसमें लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया ।उसमें से आज करीब 30 बच्चों को रेलवे स्टेशन परिसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुरस्कार वितरण न्यायधीश राजीव कुमार एवं सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया ।मौके पर पीएलभी शैलेश कुमार, अधिवकता तौसीफ अहमद,विवेक कुमार, उच्च न्यायालय के अधिवकता दीपक कुमार,सब्र आफिसर धरमशील कुमार सहित रेलवे स्टेशन प्रशासन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।