होली और शबेबरात त्यौहार एवं कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
First Prime- फ़रोग़ उर रहमान: बेगूसराय जिला के बलिया में होली और शबेबरात त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन दोनों त्योहारों में कराने को लेकर रविवार की सुबह 10:30 बजे बलिया डीएसपी कुमार वीरेंद्र धीरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च बलिया नगर परिषद के बाजारों में कराया गया। फ्लैग मार्च बलिया थाना से निकलकर लखमीनिया स्टेशन रोड, सैदन चक,ऊपर टोला,मिरशीकार टोला, लखमिनिया बाजार, सतीचौरा, बलिया बाजार, पटेल चौक आदि जगहों पर कराया गया। जिसमें बलिया वीडियो विकास कुमार ,सीओ अमृतराज बंधु, बलिया थाना इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद आदि फ्लैग मार्च में मौजूद थे.