सत्संग से पूर्व पबड़ा गांव में प्रबुद्धजनों ने चलाया सफाई अभियान
First Prime: बेगूसराय /चेरियाबरियारपुर : राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज जी के आगमन से पूर्व पबड़ा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व कमल किशोर प्रसाद सिंह ने की. उक्त अभियान बजरंगबली चौक से सुबह 08 बजे प्रारंभ किया गया. जिसमें धीरे-धीरे गांव के प्रबुद्ध जन कारवां के रूप में जुड़ते चले गए. तथा पूरे पंचायत के गली मुहल्लों में सफाई कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. अभियान में भाग ले रहे पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व मुखिया अभय सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, दीपक झा आदि ने बताया 01अप्रैल को सुबह 04 बजे पूरे पंचायत में प्रभात फेरी निकाला जाएगा. तथा 01 से 3 अप्रैल तक पंचायत वासी अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का कार्य करेंगे. जबकि 02 अप्रैल को ही 11:30 बजे से दुपहिया एवं चार पहिया वाहन के साथ राष्ट्रीय संत असंग देव जी का शिवरी घाट से स्वागत करते हुए पूरे पंचायत में शोभायात्रा के माध्यम से संत जी को सत्संग स्थल तक लाया जाएगा. शोभा यात्रा के दौरान पूरे पंचायत में सड़क के दोनों किनारे माता एवं बहनें पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर संत जी का स्वागत करेंगी. उक्त सत्संग को लेकर पूरे पंचायत में उत्सवी माहौल है. आयोजक मंडल के अनुसार सत्संग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्संग को लेकर ग्रामीणों में गज़ब का उत्साह दिख रहा है.