लेबर कोर्ट के प्रभारी पीठासीन पदाधिकारी बने सब जज रघुवीर प्रसाद
लेबर कोर्ट के प्रभारी पीठासीन पदाधिकारी बने सब जज रघुवीर प्रसाद
बिहार सरकार के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में सब जज सह एसीजेएम पद पर कार्यरत रघुवीर प्रसाद को अगले आदेश तक के लिए बेगूसराय लेबर कोर्ट का प्रभारी पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है। आपको बता दें कि बेगुसराय लेबर कोर्ट मे अभी कोई पीठासीन पदाधिकारी पदस्थापित नहीं है जिस कारण मजदूर से संबंधी कई महत्वपूर्ण मामले लंबित चल रही है।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता