पैसे के लिए बैंक में पहुंचा ‘मुर्दा’, मैनेजर को देनी पड़ी दाह संस्कार की रकम
ब्यूरो रिपोर्ट, नई दिल्ली- बिहार के एक गांव में अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब एक मुर्दा शख्स अपना पैसा लेने के लिए बैंक पहुंच गया। मुर्दा शख्स को बैंक में उसे देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए और बैंक प्रबंधक को अपनी ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए देने पड़ गए।दरअसल, मामला बिहार के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिगरियावां की है। इस गांव के निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने महेश के घर को खंगाला, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला। मिला तो एक बैंक पासबुक, जिसमें 1 लाख 17 हजार 298 रुपये जमा थे।इसके बाद गांव वाले बैंक पहुंच गए और उसके खाते के पैसे मांगने लगे ताकि उसका दाह संस्कार कर सकें लेकिन बैंक ने पैसे देने से इनकार कर दिया।
पैसा ना मिलने से परेशान गांव वालों ने बैंक में हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ा।पुलिस अधिकारी अमरेंद्र कुमार के अनुसार ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर द्वारा खाते से पैसा जारी करने के लिए कहा था लेकिन वे नहीं मान रहे थे। जिसके बाद पुलिस के कहने से बैंक प्रबंधक संजीव कुमार ने अपनी ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए और समझाया बुझाया। इसके बाद ग्रामीण शव को लेकर श्मशान के लिए रवाना हुए।इस मामले के लेकर शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के वारिस या स्वजन के दावा करने पर बैंक जमा धन हस्तांतरित करने की कार्रवाई करेगा। अभी तक इस खाते का केवाइसी भी नहीं हुआ था। ऐसे में हम पैसे नहीं दे सकते थे।