अपहरण मामले के आरोपित का नियमित जमानत आवेदन खारिज
FP LIVE: बेगूसराय न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात त्रिवेदी ने अपहरण मामले के आरोपित बरौनी थाना के लगौली निवासी धीरज कुमार की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन संख्या 68/2021 को सुनवाई के बाद खारिज कर दी। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक विभूति चंद्र झा ने जमानत आवेदन का पुरजोर विरोध किया ।आरोपित पर आरोप है कि 29 अगस्त 2020 को सुबह 3:30 बजे मुफस्सिल थाना के महारथ पुर निवासी सूचिका बिजली देवी के पति नंदन कुमार को घर से बुलाकर ले गया जो आज तक घर वापस नहीं आया है। घटना की प्राथमिकी सूचिका ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 441/2020 के तहत दर्ज कराई है।
राजेश सिंह ,विधि संवाददाता